'रक्त ही जीवन है', 'रक्त दान महादान', इस तरह की बातें अकसर हम सुनते हैं। इससे प्रेरित होकर आपने या फिर आपके किसी अपने ने भी खून का दान किया होगा। लेकिन आपके दान किए खून के बावजूद भी ब्लड बैंक में ब्लड मिलता नहीं है और मरीज़ को जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये ब्लड जाता कहां है। इस पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है... देखिए ब्लड बैंक से जुड़ा खास शो आज का एजेंडा...