5 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात हुई। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद विक्रमसिंघे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिले और दोनों के बीच कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
विक्रमसिंघे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से भी मिले। .बताया जा रहा है कि विक्रमसिंघे और पीएम के बीच आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर आपसी सहयोग बनाने के लिए कुछ अहम समझौतों को लेकर भी बातचीत हुई। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हवाला देते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल नही होने का ऐलान किया था। ये सम्मेलन नवंबर में इस्लामाबाद में आयोजित होना है। भारत के इस फैसले के बाद, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी सम्मेलन से किनारा कर लिया। जबकि, श्रीलंका ने कहा था कि भारत की अनुपस्थिति में दक्षेस सम्मेलन हो ही नहीं सकता।
बता दें कि आज रात में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री, गुरूवार को कोलंबो के लिए रवाना होंगे।
related stories
विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन, कैंसर के थे मरीज़
अब NSA अजीत डोभाल बनाएंगे नक्सलियों के खिलाफ रणनीति