बिहार के गया में आरजेडी विधायक और पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में 2 लोगों के घायल होने की ख़बर हैं।
बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर विधायक की गाड़ी पर फायरिंग की। इस दौरान गाड़ी में सवाल दो लोगों गंभीर चोटे आईं हैं, हालांकि, इस हमले में विधायक-बाल बाल बच गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस भी अपराधियों की तलाश में जुट गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बताया जा रहा है कि ये हमला आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। आरजेडी का कहना है कि सुरेन्द्र यादव पर हुए हमले के बाद प्रदेश के कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। वहीं जेडीयू ने इसे लेकर राजनीति ना करने की सलाह दी है।
रोहिणी कोर्ट में चली गोली, कैदी की मौत
गायत्री प्रजापति ज़मानत पर रिहा